T20 WC 2021: Harbhajan called Chahal a Champion, hoping to see him in WC squad | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-06 1,597

Ever since India's T20 World Cup squad has been announced, those Indian players who have not got a chance to play in the World Cup have shown tremendous performance. One of which is India's leg-spinner Yuzvendra Chahal, who has so far shown a great performance in the second leg of the IPL and has stopped speaking to all the critics with his consistent performance.Many believed that Chahal needed to be in the World Cup squad as he would copy the wicket at the time when the captain needed the wicket the most.

जब से भारत की टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा की गई है तबसे उन भारतीय खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के दिखाया है जिन्हे विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिनमे से एक है भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने अभी तक आईपीएल के दूसरे लेग में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के दिखाया है और लगातार अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। कई लोगों का मानना था की चहल का विश्व कप की टीम में होने ज़रूरी था क्युकी वो उस समय विकेट नकल कर देते है जिस समय कप्तान को विकेट की सबसे ज़्यादा दरकार होती है।

#IPL2021 #YuzvendraChahal #IndianWorldCupTeaM